Due to non-payment of fees, the innocent was made to stand for four hours by raising his hand, became a victim of paralysis

यूपी के बलिया में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बड़े कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा एक के छात्र को फीस नहीं जमा करने पर चार घंटे हाथ उठाकर खड़े रहने की सजा दी गई। इससे छात्र बेहोश होकर गिर पड़ा और पैरालाइज का शिकार हो गया है। छात्र के पिता की शिकायत पर पुलिस ने स्कूल प्रबंधक सहित तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। तीनों की गिरफ्तारी की कोशिश में पुलिस लगी है।

पुलिस के अनुसार रसड़ा कस्बे में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के एक छात्र के पिता सेराज अख्तर का आरोप है कि कक्षा एक में पढ़ने वाले उसके बेटे अयाज अख्तर (7) को फीस नहीं जमा करने पर 27 जनवरी को क्लास रूम में चार घंटे तक दोनों हाथ उठाकर खड़ा कर प्रताड़ित किया गया। इस प्रताड़ना के कारण अयाज बेहोश होकर गिर गया और पैरालाइज का शिकार हो गया है।

मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने विद्यालय के प्रबंधक प्रद्युम्न वर्मा, प्रधानाचार्य सत्येंद्र पाल और टीचर अफसाना के खिलाफ कई धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस उपाधीक्षक शिव नारायण वैस ने गुरुवार को बताया कि रसड़ा कस्बे के सेराज अख्तर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

#news #news2023 #indiannews #hindinews #newsupdates

image