Two wedding processions came in the same house, there was a ruckus while feeding the bride and groom, what is the whole matter?

यूपी के मथुरा जिले में एक ही घर में दो बारात आने के बाद बवाल हो गया। घटना तब शुरू हुई जब दूल्हा और दुल्हन को खाना खिलाया जा रहा था। दोनों पक्षों से हुए झगड़े में एक बाराती की मौत भी हुई, जबकि दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। कराहरी थाना सुरीर क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा टेंटीगाव में आई बारात में दूल्हा-दुल्हन को खाना खिलाते समय हुए झगड़ा हो गया। बाराती की मौत के बाद थाने पहुंचकर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

टेंटीगांव निवासी संजय की दो पुत्रियों की शादी दो अलग-अलग स्थानों से तय हुई थी। जिसमें बिरजू गढ़ी व सल्ल थाना नोहझील से बारात आई थी। दोनों बाराते खाना खा पीकर विदा हो गईं। बारात के विदा होने के बाद दूल्हे के कुछ साथी वहीं रुक गए। दूल्हा-दुल्हन को खाना खिलाते समय बिरजूगढ़ी से आई बारात के दूल्हे राहुल का दोस्त हिमांशु पुत्र सत्यदेव से लड़की पक्ष के लोगों का वाद विवाद हो गया।

विवाद बढ़ता देख हिमांशु का भाई निर्दोष व उनके पिता सत्यदेव बीच बचाव करने मौके की तरफ दौड़ पड़े। इस दौरान उन पर भी हमला कर दिया गया। इस घटना में बिरजूगढ़ी निवासी सत्यदेव शर्मा (57) गंभीर रूप से घायल हो गये। दूल्हा पक्ष के लोग उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर भागे लेकिन रास्ते मे उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना में मृतक सत्यदेव का पुत्र निर्दोष और एक अन्य बाराती हेमंत भी घायल हुए हैं। हेमंत की दशा गंभीर बतायी गई है।

#news #news2023 #indiannews #hindinews #newsupdates

image