Corona's shadow started increasing again in UP, active cases crossed 600

यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या फिर बढ़ने लगे हैं। शनिवार को राज्य में करोना के 135 नये मामले सामने आए। राज्य मे?

यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या फिर बढ़ने लगे हैं। शनिवार को राज्य में करोना के 135 नये मामले सामने आए। राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 610 पहुंच गई है। वहीं शनिवार को 31 कोरोना मरीज स्वस्थ घोषित किए गए। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया है कि प्रदेश में शनिवार को 91,032 सैम्पल की जांच की गई, जिसमें कोरोना संक्रमण के 135 नए मामले आए हैं।


 
उन्होंने बताया है कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है। प्रदेश में शनिवार को एक दिन में 4,36,987 वैक्सीन की डोज दी गई। 18 वर्ष से अधिक आयु के लोंगों को पहली डोज 15,28,45,718 और दूसरी डोज 12,71,62,893 दे दी गई है। 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को शनिवार तक पहली डोज 1,31,85,443 और दूसरी डोज 84,93,163 दे दी गई थी। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को शनिवार तक पहली डोज 31,45,455 तथा दूसरी डोज 1737 दे दी गई थी। अब तक कुल 30,74,19,744 वैक्सीन की डोज दी गयी है।
 
 

Bhuvan Web

13704 Blog posts

Comments