Yogi government preparing to give government jobs to youth, know CM's order regarding recruitment in UP

चुनाव के दौरान यूपी में रहे बेरोजगारी मुद्दे को लेकर सीएम योगी एक्शन में आ गए हैं। शनिवार को हुई अफसरों संग बैठ?

चुनाव के दौरान यूपी में रहे बेरोजगारी मुद्दे को लेकर सीएम योगी एक्शन में आ गए हैं। शनिवार को हुई अफसरों संग बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसको लेकर अफसरों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं। अपने दूसरे कार्यकाल में युवाओं को सरकारी नौकरी का तोहफा देने जा रही योगी सरकार ने यूपी के सरकारी महकमों में भर्ती की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए अफसरों को निर्देश दे दिए हैं। 

 

 UP: योगी सरकार की बड़ी पहल, सरकारी विभागों में एक लाख से ज्यादा भर्तियों की तैयारी  Yogi government planning one lakhs government jobs in uttar pradesh upns –  News18 हिंदी

योजना भवन में शनिवार को अफसरों संग हुई पहली बैठक में सीएम योगी ने कई मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी विभागों के अफसरों को निर्देश दिए किए हैं। अफसरों को जारी निर्देश में सीएम योगी ने कहा, सभी विभागाध्यक्ष रोजगार के मुद्दे को प्राथमिकता से लेते हुए कार्रवाई करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विभागों में भर्ती अभियान चलाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा सभी अधिकारी अपने विभागों में भर्ती की प्रक्रिया को गति दें।

विभागों में कितने पद खाली है, इसकी सूची तैयार किया जाय और भर्ती प्रक्रिया को समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ाया जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि भर्ती में पारदर्शिता और ईमानदारी को हर हाल में प्राथमिकता पर रखा जाए। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी के पहले कार्यकाल में पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिली थी। भर्ती प्रक्रिया को बिना भेदभाव और भ्रष्टाचार के पूर्ण किया किया था। 


Bhuvan Web

13704 Blog indlæg

Kommentarer