Appeal to the Election Commission, from the recruitment of primary teachers to the permission to recruit these vacant po

युवा मंच संयोजक राजेश सचान ने निर्वाचन आयोग को ट्विटर व ईमेल के माध्यम से पत्र प्रेषित कर प्रदेश में रिक्त पदो??



 

युवा मंच संयोजक राजेश सचान ने निर्वाचन आयोग को ट्विटर व ईमेल के माध्यम से पत्र प्रेषित कर प्रदेश में रिक्त पदों पर चयन प्रक्रियाध्विज्ञापन की रुटीन कार्यवाही को न रोकने संबंधी दिशानिर्देश जारी करने का अनुरोध किया है।

 

पत्र में कहा गया है कि प्रदेश में 5 लाख से ज्यादा रिक्त पद हैंए जो कि दशकों पहले सृजित किए गए थे। सरकार ने 97 हजार प्राथमिक शिक्षक भर्तीए 27 हजार टीजीटी पीजीटी 12 हजार एलटीए 52 हजार पुलिसए समूह ग के 40 हजारएबीपीएड के 48 हजार पदों पर चयन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की गई थी।

 

 

पत्र में अनुरोध किया गया है कि अगर इन प्रस्तावित भर्तियों की चयन प्रक्रिया को सुचारु तौर पर जारी करने संबंधी दिशानिर्देश चुनाव आयोग से सरकार व चयन संस्थाओं को प्राप्त हो जाए तो इन रिक्त पदों को भरने में और ज्यादा देरी से बचा जा सकता है।


Bhuvan Web

13704 Blog posts

Comments