Assistant teacher recruitment case was in High Court for 17 months

बेसिक शिक्षा परिषद में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए 6 जनवरी  2019 को लिखित परीक्षा हुई थी। उसके बाद परीक्षा के कटऑ?



बेसिक शिक्षा परिषद में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए 6 जनवरी  2019 को लिखित परीक्षा हुई थी। उसके बाद परीक्षा के कटऑफ को लेकर मामला करीब 17 महीने तक इलाहाबाद उच्च न्यायालय में रहा।

 

सूत्रों के मुताबिकए मई 2020 में उच्च न्यायालय के आदेश के तहत सामान्य वर्ग के लिए निर्धारित 65 प्रतिशत और एससी एसटी और ओबीसी वर्ग के लिए निर्धारित 60 प्रतिशत कटऑफ के आधार पर 12 मई 2020 को

लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया गया। परीक्षा में 1.46 लाख अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया। इसमें सामान्य वर्ग के 36.614ए ओबीसी के 86.868 एससी के 24.308 और एसटी वर्ग के 270 अभ्यर्थी चयनित हुए। इसके बाद शैक्षणिक योग्यता और लिखित परीक्षा के आधार पर तैयार मेरिट से पहले चरण में 31. 277 और दूसरे चरण में 36.690 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति दे दी गई। आरोप है कि आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आरक्षण नहीं दिया गया।


Bhuvan Web

13704 Blog Postagens

Comentários