UPSSSC: Dharna of junior assistant candidates demanding appointment

कनिष्ठ सहायक - 2019 की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर नियुक्ति दिए जाने की मांग को लेकर चयनित अभ्यर्थियों ने मंगलवार को प



कनिष्ठ सहायक - 2019 की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर नियुक्ति दिए जाने की मांग को लेकर चयनित अभ्यर्थियों ने मंगलवार को पिकअप भवन स्थित उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) कार्यालय परिसर में धरना दिया। यहां पुलिस ने अभ्यर्थियों के साथ बद्सलूकी की। धरना खत्म करने के लिए खूब डराया-धमकाया।
 
 

हाथों में तख्ती लिए अभ्यर्थी का कहना था कि तीन वर्ष बीत गए हैं लेकिन अभी तक भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। अभ्यर्थियों ने बताया कि लिखित परीक्षा चार जनवरी 2020 में हुई। धरना-प्रदर्शन के बाद अप्रैल 2021 में परिणाम आया। जून से जुलाई तक टाइपिंग ( टंकण) परीक्षा हुई। टाइपिंग का परिणाम अभी तक जारी नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि यूपीएसएसएससी की वेबसाइट पर दिए गए कैलेंडर के मुताबिक टंकण का परिणाम अगस्त 2021 में आना था और भर्ती प्रक्रिया सितंबर में पूरी कर लेनी थी।

दिसंबर तक टंकण परीक्षा का परिणाम तक जारी नहीं हुआ है। न ही अभिलेख सत्यापन हुआ है। अभ्यर्थियों ने बताया कि आयोग के सचिव से बात तो कराई गई लेकिन उन्होंने भी हमारे सवालों का जवाब दिए बिना टरका दिया।

 

 

 


Bhuvan Web

13704 Blog bài viết

Bình luận