Agniveer's earnings will be completely tax free (EEE)

हर महीने राशि सेवा निधि अकाउंट में जमा होगी चार साल के लिए 
तीनों सेनाओं में तैनात होने वाले अग्निवीरों को अप??

 

नई दिल्ली: पिछले साल शुरू की गई अग्निपथ योजना के तहत तीनों सेनाओं में भर्ती होने वाले अग्निवीरों की आय पूरी तरह कर मुक्त होगी। यहां तक कि इन अग्निवीरों के योगदान और सरकार की और से जमा की गई उतनी ही राशि से बनने वाला अग्निवीर कारपस फंड भी कर मुक्त रहेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को पेश किए गए आम बजट में अग्निवीर कारपस फंड को तीन स्तरों पर करमुक्त (ईईई) करने की घोषणा की है।
 
 

हर महीने राशि सेवा निधि अकाउंट में जमा होगी चार साल के लिए 
तीनों सेनाओं में तैनात होने वाले अग्निवीरों को अपने वेतन से हर महीने एक राशि सेवा निधि अकाउंट में जमा होगी। वित्त मंत्री के अनुसार यह राशि पूरी तरह से कर दायरे से बाहर रहेगी। अग्निवीर द्वारा जमा कराई गई राशि के बराबर ही राशि सरकार उसके खाते में डालेगी और उससे एक कारपस फंड बनेगा, जिसे सरकार विभिन्न स्कीमों में निवेश करेगी। कारपस फंड के निवेश से होने वाली आय भी पूरी तरह कर मुक्त रहेगी। चार साल की सेवा के बाद कारपस फंड में जमा राशि उससे होने वाली आय के साथ अग्निवीर को वापस किया जाएगा, वह भी पूरी तरह से करमुक्त होगा।

Bhuvan Web

13704 Blog posts

Comments