UP CATET: More than 4000 students took the exam at 8 centers, this time the number of centers remained less

उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा (यूपी कैटेट) के पहले दिन स्नातक स्तर के लिए 4000 से अधि?

UPTET 2021: From Exam Pattern to Marking Scheme, All You Need to Know

उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा (यूपी कैटेट) के पहले दिन स्नातक स्तर के लिए 4000 से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी। सभी सेंटरों पर कोविड-19 समस्त प्रोटोकॉल का पालन किया गया। सीएसए विश्वविद्यालय ने इस बार 12 की जगह सिर्फ 8 परीक्षा केंद्र बनाए थे। कानपुर में जय नारायण विद्या मंदिर विकास नगर, सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटरनेशनल स्कूल इंद्रा नगर, बीएनएसडी शिक्षा निकेतन बेनाझाबर, पं दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म स्कूल नवाबगंज, जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर दीनदयाल नगर, सेठ मोतीलाल खेड़िया सनातन धर्म स्कूल विष्णुपुरी, शिवाजी इंटर कॉलेज केशव नगर और हर सहाय पीजी कॉलेज पीरोड केंद्रों पर परीक्षा हुई। सीएसए के रजिस्ट्रॉर प्रो. सीएल मौर्या ने बताया कि स्नातक स्तर की कैट परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया। किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है।

Bhuvan Web

13704 Blog mga post

Mga komento